रानीगंज से जाहिद अनवर की खास रिपोर्ट रानीगंज के सीआर सोल इलाके मैं स्टेटस शमशान घाट के मरम्मत और उसे नए तरीके से बनाने के लिए एडडीए की तरफ से 1800000 रुपए से ज्यादा की राशि मंजूर की गई है आज इस कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने नारियल फोड़कर इस कार्य का शिलान्यास किया इसके जरिए श्मशान घाट के आसपास बाउंड्री का निर्माण किया जाएगा और दाह संस्कार के लिए जिन शवों को लाया जाएगा उनके परिजनों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी । इस मौके पर आने गंज की बाजार तापस बनर्जी के अलावा विधायक का प्रतिनिधि संजय बाजोरिया सहित तमाम टीएमसी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे । ऐश्वर्या बनाने का इसके बजाय तापस बनर्जी ने कहा कि यहां के स्थानीय लोगों की मांग थी कि शमशान को नए सिरे से बनाया जाए और जो लोग अपने परिजनों के दाह संस्कार के लिए आते हैं उनके बैठने की व्यवस्था की जाए और बाउंड्री बना दिया जाए उन्हें की मांग को पूरा करते हुए आज से इस कार्य का शिलान्यास किया गया उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए 18 लाख रुपए से ज्यादा की लागत आएगी
Posted inLatest News