सभी भैया बहनों ने धूमधाम से नववर्ष का स्वागत किया। इस अवसर पर परम प्रतापी और धर्मपरायण सम्राट विक्रमादित्य की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । निदेशक अजीत कुमार सिंह जी ने विक्रमादित्य का जीवन परिचय कराते हुए भैया बहनों को सनातन संस्कृति की गौरवशाली परंपरा को आत्मसात करने का आह्वान किया । प्रधानाचार्य राजीव रंजन सहाय जी ने हिन्दू नववर्ष और सनातन संस्कृति के इतिहास और महत्व की जानकारी दी ।

भैया बहनों ने कोर्रा , नूतन नगर और लाखे क्षेत्र में सनातन जागरण रैली निकाल कर राष्ट्रवादी नारों का उदघोष किया । विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी भैया बहनों और अतिथियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी । कार्यक्रम का मार्गदर्शन आचार्य प्रमोद कुमार राय , अशोक ठाकुर , शिशुपाल शर्मा , रमाशंकर शर्मा , आचार्या संगीता राणा , नीतू कुमारी शर्मा , ऊषा कुमारी , मीना कुमारी , सुमन कुमारी , मधु कुमारी और निभा सिंह ने किया ।