ईद रामनवमी और सरहुल पर्व के मद्देनजर आज धनबाद के टाउन हॉल में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक डीसी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में की गई.तीनों ही त्योहार को शांतिपूर्वक सौहार्द पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने पर बैठक में जोर दिया गया. शांति समिति के सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र में सड़क मरम्मती, सड़क को अतिक्रमण से मुक्त करने, पेयजल की व्यवस्था, लाईट, TOP चालू करने, चेक पोस्ट बनाने सहित अन्य मामले उठाये गए. जिला प्रशासन ने समस्याओं और सुझावों को सुना और उसे अमल में लाने का भरोसा भी दिया. उपायुक्त ने बैठक के संदर्भ में बताया कि रामनवमी के जुलूस में डीजे नहीं बजेंगे, साउंड सिस्टम की अनुमति होगी साथ ही अश्लील गाने नहीं बजेंगे यह भी अखाड़ा समिति सुनिश्चित करेंगे. गड़बड़ी होने पर सीधे समिति के अध्यक्ष सचिव पर कार्रवाई की जाएगी.

समय पर अखाड़ा निकालने और समाप्त करने के निर्देश दिए गए हैं.जिन आखड़ा समितियों के पास लाइसेंस नहीं है वे अखाडा नहीं निकालेंगे.समितियों को यह निर्देश दिया जा चूका है कि गड़बड़ी की आशंका पर स्थानीय पुलिस को सूचित करेंगे. ईद की नमाज के समय पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी.उपायुक्त ने कहा कि त्योहार के मद्देनजर भी और गर्मी को देखते हुए विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई है पानी की समस्या को दूर किया जायेगा. सिटी एसपी अजीत कुमार ने मिडिया के माध्यम से धनबाद की जनता से पर्व के दौरान किसी भी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.