रामनवमी एवं ईद पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान प्रशासनिक पदाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी समेत पुलिस बल के जवानों ने रामनवमी जुलूस मार्गों पर फ्लैग मार्च किया। पर्व,त्योहारों के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति की जानी है। जिला प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम बिजली के झूलते तारों,सड़क किनारे पड़े भवन निर्माण सामग्री, पेड़ों की सुखी डालियों,सड़कों की स्थिति एवं विभिन्न स्थानों पर जुलूस के समय लगने वाले बैरिकेटिंग, अस्थाई शौचालय आदि को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रशासनिक तैयारियों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा

कि रामनवमी व ईद का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसके लिए हजारीबाग पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है। असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। विधि व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी क़ानूनी कारवाई की जाएगी l शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा शहरी क्षेत्र के हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे की ली जा रही है मदद, माइकिंग कर आमजनों को जिला प्रशासन के निर्देशों की दी जा रही है जानकारी ================= पर्व के दौरान सभी इलाकों को ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। शहरी क्षेत्र एवं शोभा यात्रा के रास्ते आने वाले छतों और खाली पड़े ग्राउंड की तस्वीर कैद की जा रही है। ड्रोन के मदद से यह देखा जा रहा है कि कहीं भी किसी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान या फिर ईंट- पत्थर जमा तो नहीं किया जा रहा है। जिन-जिन जगहों पर ड्रोन कैमरे में ईंट – पत्थर के जमा होने की तस्वीर कैद हुई, उसके मकान मालिक और लोगों को अविलंब सभी ईंट – पत्थर हटाने का निर्देश दिया जा रहा है। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों को माइकिंग कर जरूरी एहतियात संबंधी जानकारी दी जा रही है।