Posted inDelhi National अफगानिस्तान में आया भूकंप, तड़के महसूस किए गए झटके; March 29, 2025 अफगानिस्तान में शनिवार को भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, शनिवार को अफगानिस्तान में सुबह 5.16 बजे 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के आंकड़ों के अनुसार, भूकंप 180 किलोमीटर की गहराई पर आया। इससे पहले 13 मार्च को, अफगानिस्तान में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था। एनसीएस के अनुसार, भूकंप 10 किमी की गहराई पर आया था, जिससे यह आफ्टरशॉक के लिए अतिसंवेदनशील है। Facebook Twitter WhatsApp Messenger Print news.admin View All Posts Post navigation Previous Post धोनी की वीरता के बावजूद CSK की हार, RCB ने 50 रन से दिया मात!Next PostRCB ने 17 साल बाद चेन्नई में CSK को हराया, धोनी-कोहली का दिखा खास याराना