लोयाबाद थाने में शुक्रवार को रामनवमी, सरहुल और ईद के अवसर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने बैठक में कहा कि अगर शराब पिलाकर माहौल खराब करने की साजिश की जाती है तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पिछले दो सालों में रामनवमी पर्व के दौरान दो अखाड़ा दलों के बीच नफरत फैलाने की कोशिश करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे कोई भी हों। बैठक में थाना प्रभारी लोयाबाद चेम्बर के अध्यक्ष राजकुमार महतो द्वारा रामनवमी अखाड़े की आड़ में किसी प्रकार की साजिश या अव्यवस्था की घटनाओं से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि कुछ छोटे नेता पर्व का सहारा लेकर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि शराब पीकर शांति भंग करने वाले और साजिश रचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने हटिया मैदान की सफाई, पानी की व्यवस्था और बिजली के तारों को हटाने जैसी कुछ अन्य समस्याएं उठाईं। पुलिस ने इस वर्ष पहली बार

रामनवमी अखाड़े के दौरान हटिया मैदान में शर्बत वितरण की व्यवस्था की घोषणा की। मुस्लिम कमिटी के महासचिव असलम मंसुरी ने भी शर्बत वितरण की व्यवस्था की घोषणा की और सभी को ईद की नमाज के लिए ईदगाह आने का आमंत्रण दिया। बैठक का संचालन सुनील पांडेय ने किया। इसमें चेम्बर के अध्यक्ष राजकुमार महतो, मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद, महासचिव असलम मंसुरी, पूजा कमेटी के सचिव बिजेंद्र पासवान, और अन्य समाजिक कार्यकर्ता और पुलिस अधिकारी शामिल हुए। संचालन: सुनील पांडेय सदस्यों में शामिल: राजकुमार महतो, इम्तियाज अहमद, असलम मंसुरी, जय प्रकाश पांडेय, बिजेंद्र पासवान, मनोज मुखिया, नंदलाल सेनगुप्ता, अनवर मुखिया, कृपाशंकर सिंह, विनोद पासवान, मन्नू सिंह, एसएस प्रसाद, जमाल अंसारी, एसआई रोहित महतो, एएसआई हीरालाल दास, अल्बर्ट मरांडी आदि।