
दिल्ली के करीब स्थित गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। जिले की एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है। हादसा शुक्रवार सुबह हुआ, और इस घटना में कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। गाजियाबाद के एसीपी ज्ञान प्रकाश ने पुष्टि करते हुए कहा कि इस हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल हैं। उन्होंने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।