सत्यनारायण सिंह का रिपोर्ट ईसीएल के विभिन्न कोलियरी एवं ओसीपी में चल रहे डीईओ के कारोबार में लिफ्टिंग के नाम पर अवैध टैक्स की असूली जोरो से जामुड़िया, रानीगंज, पाडवेश्वर। कोयला अंचल ईसीएल के विभिन्न कोलियरी एवं ओसीपी में चल रहे डीईओ के कारोबार में लिफ्टिंग के नाम पर दादागिरी टैक्स वसूली का काम धंधे से चल रहा है और इस काम में रानीगंज के पप्पू नाम के एक व्यक्ति का नाम सामने आया है जिसका खुलासा सीपीएम के नेता प्रवीण मंडल ने किया है जी हां मनमानी टैक्स वसूली करने का यह मुद्दा इन दिनों काफी चर्चा में है। गौरतलब है कि इससे पहले भी भाजपा सांसद सौमित्र खा और बीजेपी नेता जितेंद्र तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस अवैध टैक्स वसूली का खुलासा किया था लेकिन इसमे कौन-कौन लोग सनलिप्त है इसका खुलासा भाजपा नेताओं के द्वारा नहीं किया गया हालांकि उन्होंने यह दावा किया था कि जल्द ही इस कारोबार में संलिप्त लोगों के नाम का खुलासा भी किया जाएगा लेकिन इससे पहले सीपीआईएम के नेता प्रवीण मंडल ने अपने वक्तव्य में पप्पू नाम के एक व्यवसायी का खुलासा किया है जोकि रानीगंज के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इस मुद्दे पर विपक्ष का ऐसा मानना है कि लिफ्टिंग के माध्यम से की जा रही अवैध वसूली का पैसा आगामी पंचायत चुनाव में शासक दल अपनी जीत के लिए प्रयोग करेंगे। विपक्ष का ऐसा आरोप है कि विभिन्न कोलियरी में कोयले के लिफ्टिंग में 300 से 400 प्रति से अधिक पैसे वसूली किया जाता हैं।और इन पैसे का इस्तेमाल शासक दल वह आने वाले पंचायत चुनाव में करने वाले हैं यानी साफ शब्दों में समझे तो लिफ्टिंग का गोरख धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। आखिरकार कौन है या पप्पू और क्या है इसका पूरा मामला बहुत जल्द ही होगा इसका खुलासा।
Posted inLatest News