
युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के क्षेत्र में लगातार काम कर रही संस्था भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट नें रामगढ़ स्थित जिला श्रम,नियोजन कार्यालय से युवाओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जागरूकता रथ को रवाना किया जो लगभग महीने भर जिले के विभिन्न प्रखंडों में जागरूकता रथ के साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवायों को जागरूक करेगा।।जिला श्रम-नियोजन पदाधिकारी नें हरि झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया जहाँ संस्था के सभी मेंटर्स और पदाधिकारी मौजूद थे।मौके पर नीरज पाठक नें बताया की वैश्विक स्पर्धा के समय में युवायों को केवल नौकरी की चाहत ना करके स्वरोजगार को विकसित करने की दिशा में हमारी संस्था युवायों के बीच लगातार काम कर रही है जिसके सार्थक परिणाम देखने को मिल रहा है और युवा इसका जागरूकता के साथ भरपूर लाभ उठा रहे हैं।