अलीगढ़ 16 नवम्बर 2022 (सू0वि) डीएम इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। उन्होंने किसानों से आव्हान किया कि वह गेंहू, आलू, धान, सरसों, मक्का, बाजरा जैसी परम्परागत खेती के साथ ही दलहन-तिलहन एवं औद्यानिक खेती को अपनायें। उन्होंने किसानों की आय को दोगुनी करने के लिये सुझाव दिया कि वह खेती के साथ इसके सहायक क्षेत्रों जैसे पशुपालन, मत्स्य पालन, मौन पालन से भी अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं। डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को खाद, बीज, बिजली, पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि नई नीतियों को धारण करें। सरकार की किसान हित में चल रही योजनाओं से फायदा उठाएं। एफपीओ पर फोकस करें इससे आढ़तियों पर आश्रित रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी कंपनियां आपके पास आकर आपके खेत से ही फसल खरीदेंगी। विद्युत सामान्य योजना के बारे एक किसान की मांग पर लाभ दिलाए जाने के बारे में विद्युत विभाग द्वारा आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि गेंहू की फसल के बोने के बाद सिंचाई के लिए पानी की समस्या न हों इसके लिए खराब पड़े ट्रांसफार्मर्स को प्राथमिकता से दुरूस्त कराएं। जिलाधिकारी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अच्छी गुणवत्ता वाला आलू का उत्पादन करें ताकि क्षेत्र में चल रही फैक्ट्रियों, जिनमें अन्य प्रदेश से आलू का आयात किया जाता है, उसकी आवश्यकता न पड़े।
Posted inuttarpradesh