पंडवा।पलामू। पंडवा प्रखंड अंतर्गत चल रहे है कार्बन फेयर माइन कंपनी एवं सात नंबर निवासियों के बिच कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा चली। नेतृत्व कर रहे पंडवा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दोनों पक्षों के समस्याओं व कई बिंदुओं पर अमल करते हुए कहा की आपसी सहयोग से कोई भी कार्य सुलभ होता है। साथ ही साथ उन्होंने बारी बारी से सभी की समस्याओं को रखने का भी मौका प्रदान किया।

कंपनी माइनिंग के दौरान ब्लास्टिंग,ट्रांसपोर्टिंग,पिने योग्य जल तथा डस्ट उड़ने को लेकर बिशेष चर्चा बैठक का अहम् विषय बना रहा।पंडवा प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेशानुसार कंपनी के अधिकारीयों ने कई बिंदुओं पर हामी भरी।मौके पर कोलयरी सात नंबर ग्रामीण जनता तथा अन्य लोग भी मौजूद रहे।