
खबर कैमूर से है जहां जिला के 146 पंचायतों में से 133 पंचायतों में बनेंगे खेल मैदान, जिसको लेकर कैमूर डीडीसी ज्ञान प्रकाश ने दी जानकारी,बता दें कि जिला में खेल कूद को बढ़ावा देने को लेकर 146 पंचायतों में खेल मैदान बनाया जाएगा, ताकि युवकों को खेल कूद में बढ़ावा मिल सके और यहां के लोग भी अपने जिले सहित राज्य और देश का नाम रौशन कर सकें. डीडीसी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि खेल मैदान में बास्केट बॉल फुटबॉल क्रिकेट बोली बोल खेलने के लिए हर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी इसके साथ ही खेल मैदान में लोगों के टहलने के लिए भी साइड से बनाया जाएगा जिसको लेकर जिला के 133 पंचायतों में जमीन चिन्हित किया गया है जहां जल्द ही खेल मैदान बनाया जाएगा,इसके साथ ही जिन पंचायतों मे खेल मैदान बनाने के लिए छूट रहा है उसके लिए भी विभाग को सूचना दिया जाएगा और और वहां भी खेल मैदान बनाया जाएगा।