आज भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ खुला, लेकिन शुरुआती कारोबार में मामूली तेजी देखी गई। सेंसेक्स 201 अंक गिरकर 77,087 पर खुला, लेकिन कुछ समय बाद 257 अंक की बढ़त लेकर 77,541 पर ट्रेड करता नजर आया। निफ्टी में भी 54 अंकों की बढ़त देखी गई और 23,541 पर ट्रेड कर रहा था। सेक्टोरल प्रदर्शन: सरकारी बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई, जहां

निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.98% की बढ़त रही। वहीं, ऑटो और हेल्थकेयर सेक्टर में गिरावट आई, जहां निफ्टी ऑटो में 1.52% और हेल्थकेयर में 0.59% की गिरावट आई। शुरुआत में निफ्टी के 21 शेयरों में अपर सर्किट भी लगे और कुल मार्केट कैप 409.08 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।