
दिल्ली में एक जूस की दुकान पर अनार के जूस में खतरनाक रसायन मिलाकर पिलाने का मामला सामने आया है। जांच के दौरान, आयूब खान नामक कर्मचारी ने बताया कि उसके मालिक शोएब ने उसे जूस में रसायन मिलाकर ग्राहकों को पिलाने को कहा था। फूड सेफ्टी विभाग ने मौके पर पहुंचकर जूस के सैंपल लिए और रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। इस घटना से स्थानीय लोगों में चिंता फैल गई है, क्योंकि इससे स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा हो सकता था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।