
उपायुक्त के निर्देशानुसार पाकुड़ नगर परिषद ने नगर परिष्करण हेतु कार्रवाई को किया तेज नगर परिषद की टीम ने नगर क्षेत्र के विभिन्न दुकानों, होटलों, सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई, खाद्य सुरक्षा, खाद्य तेल, प्लास्टिक, ट्रेड लाइसेंस, फूड लाइसेंस की जांच की एवं अनियमितता पाए जाने पर पर कुल 2100 रूपए का जुर्माना भी वसूला। इस अभियान में नगर परिषद प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी, फूड सेफ्टी ऑफिसर धनेश्वर हेंब्रम, नगर मिशन प्रबंधक मनीष कुमार मिश्रा, टैक्स दारोगा रेवेन्यू इंस्पेक्टर एवं नगर परिषद के अन्य कर्मी मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर कार्यपालक पदाधिकारी के आदेशानुसार नगर परिषद टीम द्वारा सड़क के किनारे गिरे हुए निर्माण सामग्री बालू, गिट्टी, ईंट के विरुद्ध अभियान चलाया गया और संबंधित व्यक्तियों को बिल्डिंग मैटेरियल्स जल्द से जल्द हटा लेने का निर्देश दिया गया l