पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा एस डी पी ओ के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए पाकुड़ बस स्टैंड से कुल छः लोगों को पकड़ा। मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डी एन आजाद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार को सूचना मिली कि पाकुड़ बस स्टैंड के पास तीन संदिग्ध लोग बाइक चोरी करने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने बस स्टैंड में छापामारी करते हुए बाइक के पार्ट्स व एक अन्य बाइक के साथ छह लोगों को धर दबोचा। सभी ने घटना में शामिल होने

की बात स्वीकारी है। नगर थाना कांड संख्या 89/2025 के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान जारी है। छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक क्रमशः विनोद कुमार सिंह व नितेश कुमार दूबे, सहायक अवर निरीक्षक सनातन मांझी एवं नगर थाने के सशस्त्र बल शामिल थे।