कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो की वजह से एक बार फिर हंगामा मचा हुआ है। इस बार उनका निशाना वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे रहे हैं। 26 मार्च को जारी किए गए वीडियो में उन्होंने मोदी सरकार और वित्त मंत्री पर अभद्र टिप्पणी की। इससे पहले 22 और 25 मार्च को भी उन्होंने विवादित वीडियो जारी किए थे, जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किए गए और मुंबई पुलिस ने उन्हें दूसरा समन भेजा है।

इसके अलावा, टी-सीरीज ने उनके वीडियो में इस्तेमाल किए गए फिल्मी गाने को लेकर कॉपीराइट नोटिस भेजा है, जिस पर कुणाल ने ट्विटर पर टी-सीरीज को कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से उचित उपयोग के अंतर्गत आते हैं और इस वीडियो को हटाना हर कवर गीत या नृत्य वीडियो को हटाने जैसा होगा। पुलिस और सरकार की ओर से कामरा के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। शिंदे पर किए गए उनके कमेंट को लेकर महाराष्ट्र विधान परिषद में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव भी पारित किया गया है। इस मुद्दे पर मुंबई से दिल्ली तक राजनीतिक बयानबाजी हो रही है, जहां शिवसेना और बीजेपी दोनों ही कामरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।