
उपायुक्त के निर्देशानुसार रामनवमी, ईद व सरहूल पर्व के शांतिपूर्ण व सौहार्द के साथ मनाने को लेकर पाकुड़ मुफ्फसिल थाने में शांति समिति की बैठक हुई जिसमें सभी समुदाय के सम्मानित लोगों ने भाग लिया। रामनवमी व ईद के मुद्दे पर लोगों ने अपने अपने सुझाव दिए। बैठक में मूल रूप से हर पक्ष ने शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाए जाने पर अपनी सहमति जताई जिसमें दोनों पक्षों के द्वारा ससमय अपने अपने धर्म की शोभायात्रा निकालने, उत्तेजक नारे ना लगाने, डीजे न बजाने मुख्य रहे। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डी एन आजाद, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, सीओ भागीरथ महतो एवं मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव झा मौजूद थे।