एनटीपीसी चट्टी बरियातू कोल माइंस के भू रैयतों ने ट्रांसपोर्टिंग काम कराया बंद!! भू रैयतों के मांग पुरा नही होने तक कोयला ढुलाई का किया कड़ा विरोध!! केरेडारी : केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चट्टी बरियातू में संचालित एनटीपीसी की चट्टी बरियातू कोल माइंस का कोयला ढुलाई का काम दूसरे दिन हीं भू रैयतों के विरोध के कारण बंद रहा! जोरदाग गांव के मुंडा टोली के दर्जनों महिला पुरुष भू रैयत स्थनीय भू रैयतों को रोजगार प्रदूषण नियंत्रण जमीन का मुआवजा भुगतान रोड काली करण आदी मांगो को लेकर 16 नंबर को ट्रांसपोर्टिंग सड़क पर सुबह से हीं उतर आए! जिस कारण कोयला ढुलाई के उद्घाटन के दूसरे दिन हीं कोयला ढुलाई का कार्य बंद रहा! ग्रामीण भू रैयत संतोष महतो हिरामन महतो अनिल मुंडा कमलेश मुंडा धर्मेंद्र कुमार साव सुरेंद्र साव संजय मुंडा राजेश मुंडा कृष्णा गुप्ता अकलेश पासवान सोनीया देवी अघनी देवी जमनी देवी समेत कई लोग ट्रांसपोर्टिंग सड़क पर अपनी मांगों को लेकर बैठ गए! ग्रामीन अपनी मांग पुरा नही होने तक सड़क से कोयला ढुलाई के काम को बंद रखने की बात कर रहें हैं!
Posted inJharkhand