भोपाल होशंगाबाद नेशनल हाईवे 45 नूरगंज और नानाखेड़ी जोड़ पर ग्रामीणों ने शव रखकर धरना प्रदर्शन कर जाम कर दिया मृतक पदम सिंह गुर्जर के परिवार का आरोप 307 का मामला हटा कर पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए। बिगत दिनों थाना नूरगंज के मण्डकाँसिया गाँव मे दो पक्ष खेत में मवेशी चराने को लेकर आपस मे झगड़ पड़े थे इस पूरे विवाद बाद में दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष हो गया जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज करते हुए आरोपी बनाएं पूरा मामला 13 नवंबर का बताया जा रहा है इलाज के दौरान पदम सिंह गुर्जर नामक व्यक्ति की मौत हो गई जिसको लेकर परिवार और गुर्जर समाज के लोगों ने नेशनल हाईवे 45 नानाखेड़ी जोड़ पर जाम कर दिया परिवार की प्रशासन से मांग है कि पुलिस ने जो धारा 307 गुर्जर परिवार पर लगाई है उसे हटाया जाए और और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए साथ ही परिवार के मुखिया के जाने के बाद घर मे कमाने वाला कोई नही है इस कारण परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए। बाद में मोके पर पहुँचे प्रशासनिक अधिकारियों की समझाईस के बाद धरना प्रदर्शन खत्म हुआ।
Posted inMadhya Pradesh