कैमूर__कैमूर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार को बच्चों ने सुरक्षा कवच बांधा

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे): कैमूर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार को बच्चों ने सुरक्षा कवच बांधा चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के अंतर्गत चाइल्डलाइन की टीम और बच्चों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी राकेश कुमार को सुरक्षा कवच बांधा। इस मौके पर चाइल्ड लाइन की पूरी टीम भी मौजूद रही। गौरतलब हो कि चाइल्डलाइन कैमूर से बाल दिवस के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम के दूसरे दिन पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के अलावे सिविल सर्जन मीना कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी,बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति,श्रम अधीक्षक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,महिला हेल्पलाइन, किशोर न्याय परिषद, सिविल सर्जन, सदर थाना, यातायात पुलिस कार्यालय में चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम के तहत सुरक्षा कवच बांधा गया। सभी कार्यालयों में बच्चों द्वारा अधिकारियों को सुरक्षा कवच बांधा गया।कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए चाइल्डलाइन के समन्वयक अमिताभ गौतम ने बताया कि 0 से 18 वर्ष के बच्चों के देखरेख एवं संरक्षण जरूरतमंद बच्चों के लिए मुफ्त आपातकालीन फोन आउटरीच सेवा उपलब्ध है। यह महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम है। इस दौरान चाइल्डलइन के परामर्शी प्रतिभा कुमारी, टीम सदस्य जितेंद्र कुमार,केके मिश्र, राकेश कुमार,शशिकांत, ज्ञान प्रकाश भारती, रंजीत प्रसाद मौजूद रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *