बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसायटी द्वारा स्थानीय देवघर के वी आई पी चौक स्थित कार्यालय ऑक्सफोर्ड इंग्लिश सेंटर में शहीदे आजम भगत सिंह का शहादत दिवस मनाया गया। मौके पर संस्था के सचिव तथा सेंटर के निदेशक डॉ मनोज कौशिक ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज 23 मार्च को ही शहीद ए आजम को अंग्रेजों ने फांसी पर लटकाया था और हम इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाते हैं ।उन्होंने कहा की हमारे देश के युवाओं को भगत सिंह से प्रेरणा लेकर देश के नव निर्माण में जुट जाना चाहिए। नौकरी की तलाश में भटकते-भटकते अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए ।

निर्माण भी करें तैयारी भी करें। अपने आप को मजबूत करें शिक्षा के क्षेत्र में अपना और सर्वांगीण विकास करें ताकि खुद नौकरी आपका दरवाजा खटखटाएगी और तब हमारा देश आगे विश्व गुरु की ओर बढ़ेगा। युवा वर्ग को रोजगार की खोज में ज्यादा भटकना नहीं चाहिए, बल्कि जिनके पास टैलेंट है उन्हें रोजगार देने वाला बनना चाहिए। शहीद ए आजम भगत सिंह भी चाहते थे कि हमारा देश आत्मनिर्भर बने क्योंकि अंग्रेजों ने खोखला कर दिया था।इससे पहले मुगलों ने खोखला कर दिया था ।भारत अब विश्व गुरु बनने की ओर बढ़ रहा हैं जिसमें सभी का सहयोग जरूरी है। इस अवसर पर भगत सिंह जी की जीवनी पर एक भाषण प्रतियोगिता भी हुई जिसमें सुमित्रा सोरेन ने प्रथम स्थान एवं शिवांगी राज तथा रिशिता दास दोनों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और कई छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।