आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने चित्तरंजन शहर में स्थित देशबंधु उच्च विद्यालय में सांसद निधि से बने नये भवन का उद्घाटन किया। देशबंधु उच्च विद्यालय में नये भवन से स्कूल के छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इस अवसर पर स्कूल प्रशासन, छात्र, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और टीएमसी के नेता उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुये कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा बंगाल के करोड़ों रुपए रोक दिया हैं। यूजीसी से बंगाल के शिक्षा संस्थानों के लिए जरूरी फंड क्यू जारी नहीं किया जा रहा है। राज्य को विकास योजनाओं के लिए आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। पश्चिम बंगाल के फंड को केंद्र सरकार रोककर राजनीतिक बदले की भावना से काम कर रही है बंगाल के साथ अन्याय बंद करो नहीं तो जनता जवाब

देगी। शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं को लेकर तंज कसते हुए कहा कि ममता बनर्जी को ऑक्सफोर्ड जैसी प्रतिष्ठित जगहों से आमंत्रण मिलता है तो प्रधानमंत्री कहते है कि क्या जरूरत है उनको वहां जाने की जबकि प्रधानमंत्री खुद ही विदेश यात्राओं पर निकल जाते हैं। सिन्हा ने कहा कि चित्तरंजन रेल कारखाने और आसनसोल लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं को सदन में उठाऊंगा। बंगाल को उसका अधिकार दिलाने के लिए हम संघर्ष करते रहेंगे।