
झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन में चल रहे विधिक जागरूकता अभियान के तहत महेशपुर प्रखंड के चांदपुर गांव में एक गरीब योग्य महिला मालोती सोरेन पति स्व साहू हांसदा कैंसर के गंम्भीर बीमारी से पीड़ित है जिसकी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के सचिव अजय कुमार गुड़िया को मिली। जानकारी प्राप्त होते ही इस गंभीर मामलों को देखते हुए संबंधित क्षेत्र के पीएलवी चन्दन रविदास को पीड़िता को लाभ दिलाने से संबंधित जरूरत कागजात है कि नहीं जांच और सारे प्रक्रिया को लेकर निर्देश दिए गए इस दौरान पीड़िता के कागजात में कमी थी जिसे दूर करने के लिए चन्दन रविदास ने सारे जरूरत कागजात बनवाने के लिए पीड़िता से मिलकर महेशपुर प्रखंड कार्यालय पहुंच कर अपने प्रयास से सभी जरूरत डॉक्यूमेंट जाति, निवासी,आय प्रमाण पत्र कार्यालय से निर्गत कराकर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत आज आवेदन भरवाया गया आगे की प्रक्रिया के लिए संबंधित कार्यालय में जमा कराई गई। सचिव अजय कुमार गुड़िया ने बताया कि ऐसे अत्यंत जरूरमंद लाचार योग्य व्यक्ति के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के टीम हमेशा पहले भी आगे आती रही है और योग्य व्यक्तियों को लाभ दिलाने का काम किया है और हमेशा तत्पर है।