लोयाबाद अस्पताल में आंख और दांत के डॉक्टर नहीं, मजदूरों को हो रही परेशानी परेशानी

लोयाबाद अस्पताल में आंख और दांत के डॉक्टर नहीं, मजदूरों को हो रही परेशानी परेशानी


लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में आंख एवं दांत के डॉक्टरनहीहै।इस कारण अस्पताल में आंख व दांत का इलाज बंद है,जबकि दोनों विभाग का सारा सेटअप मौजुद है।बताया गया कि करीब आठ साल पहले दंत स्पेशलिस्ट का तबादला कर दिया गया।उसके बाद आंख स्पेशलिस्ट डाक्टर आर डी मिश्रा रिटायर हो गए।तब से चिकित्सीय मुख्यालय ने कभी भी यहां दोनों विभाग चालू करने की कोशिश नही की।अस्पताल के डिप्टी सीएमओ अनुज कुमार दोनों चिकित्सक के लिए लगातार मांग कर रहे है।मामले में पत्र भी लिखे और रिमाइंडर पत्र भी प्रेषित कर रहे हैं,बावजूद कोई पहल नही हो रही है।मजदूरो ने कहा कि सिजुआ एरिया के

लोयाबाद,कनकनी,बासदेवपुर,निचितपुर,तेतुलमारी,मोदीडीह के करीब 3000 कार्यरत मजदूरो के आंख व दांत के इलाज नही होने से परेशानी बढ़ी हुई है।दूर 20 किलोमीटर सेंट्रल हॉस्पीटल जाना पड़ता है।मजूदरो ने कहा कि मजदूरो की परेशानी से बड़े साहब को कोई सरोकार नही है।इसलिए लंबे समय से दोनों विभाग बंद है।इधर यूनियन नेता जमसं के जय प्रकाश पांडेय,मनोज कुशवाहा,सीटू के मानस चटर्जी,एटक के दिनेश दीवान कांग्रेस नेता असलम मंसुरी राजकुमार महतो एवं जेएमएम के हरेंद्र चौहान भाजपा के मनोज मुखिया ने कहा कि एक समय मे सारे सुविधाओं से लैस चमचमाती इस हॉस्पिटल को आज नरक जैसा बना दिया गया।सुविधा छिन्न होने से सिर्फ मजदूरो की परेशानी है।अगर अधिकारियों की बात होती तो आज तुंरत सुविधाए बहाल कर दी जाती। नेताओ ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ़ आंदोलन करने की जरूरत है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *