स्वास्थ्य चिकित्सा-शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड राँची के निर्देशानुसार उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय एवं अभिहित अधिकारी-सह- अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि जायसवाल के मार्गदर्शन में समाहरणालय सभाकक्ष में खाद्य सुरक्षा से संबंधित एक दिवसीय फूड सेफ्टी ट्रेनिंग एवं सर्टिफिकेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ज्ञानसीटी एडुकेशनल ट्रस्ट के मास्टर ट्रेनर श्री अनुप कुमार तिवारी के द्वारा रेस्टोरेंट, कैट्सर्स, आँगनबाडी की सेविका, मध्याह्न भोजन प्रभारी/आवासीय विद्यालय के वार्डन को खाद्य सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई। ट्रेनिंग के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा मौजुद थीं। इस अवसर पर उन्होने कहा कि आँगनबाड़ी केन्द्रो एवं मध्याह्न भोजन/आवासीय विद्यालयों में ट्रेनिंग के द्वारा फूड प्वाइजनिंग की संभावना को

समाप्त किया जा सकता है। ट्रेनिंग में श्रीमती प्रतिमा कुमारी, सी0डी0पी0ओ0, हजारीबाग ग्रामीण, श्रीमती सवित्री देवी, सी0डी0पी0ओ0, कटकमसांडी, श्रीमती नीलू रानी, सी0डी0पी0ओ0, ईचाक एवं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, हजारीबाग, प्रकाश चन्द्र गुग्गी मौजुद थे। ट्रेनिंग के दौरान लोगो को फोर्टिफाईड फूड एवं FSSAI की महत्वकांक्षी योजनाएँ यथा ईट राइट इंडिया एवं आज से थोडी कम, तेल, चीनी एवं नमक के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान 150 से ज्यादा लोगों को खाद्य सुरक्षा से संबंधित ट्रेनिंग दी गई। कार्यक्रम में श्री संतोष पाठक, जिला प्रबंधक ज्ञानसीटी एडुकेशनल ट्रस्ट श्री विकाश शर्मा एवं श्री सुरज कुमार, डाटा इण्ट्री ऑपरेटर, खाद्य सुरक्षा विभाग हजारीबाग का सहयोग प्रदान किया गया।