पानसेमल नगर में आज भगवान बिरसा मुंडा जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाते हुए भव्य चल समारोह निकाला गया।साथ ही कन्याशाला में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवम देश की राष्ट्रपति का संबोधन सीधा प्रसारण देखा गया।विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरुण मिश्रा ने बताया की भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर डीजे की धुन पर समाजजन जमकर थिरके नगर के जलगोन रोड से कन्या शाला तक चल समारोह निकाला गया।चल समारोह के दौरान जनजाति समाज जनों ने अलग अलग स्थानों पर पारंपरिक नृत्य भी किया। मांदल की थाप पर ग्रामीण हाथो में तीर कमान और पारंपरिक वेश भूषा में भी नजर आए।कार्यक्रम के समापन के बाद उपस्थित जनों की भोजन की व्यवस्था की गई थी।वहा उपस्थित लालसिंह मोरे द्वारा ग्रामीणों को पैसा एक्ट के तहत मिले अधिकारों के लिए सीएम शिवराज सिंह की प्रशंसा की ओर उन्हे सभी के लिए लाभदायक बताया।चल समारोह में विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरुण मिश्रा,जनपद पंचायत सीईओ,श्री पाटीदार, पानसेमल जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शीला विनोद वसावे,अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद वसावे,जनपद पंचायत सदस्यों सहित जनप्रतिनिधि एवम गणमान्य जन शामिल रहे।
Posted inMadhya Pradesh