न्यूज इंडिया 24 आगर मालवा जिला ब्यूरो चीफ सतीश घावरी
आकाशीय बिजली गिरने से 3 बच्चो की असामयिक मृत्यु होने पर चार- चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
कलेक्टर एसपी ने मौके पर पहुंचकर ली जानकारी, घायल बच्चो के समुचित उपचार के दिए निर्देश
आगर मालवा 12 जुलाई/ आकाशीय बिजली गिरने से आगर मालवा जिले के सोयतखुर्द निवासी तीन बच्चो भोला पिता जगदीश, उम्र 16 वर्ष, कुंदन उर्फ़ अभिषेक पिता हरीशचंद्र उम्र 14 वर्ष, चंदन पिता हरीशचंद्र उम्र 11 वर्ष की आसामयिक मृत्यु हो गई है। प्रशासन द्वारा आरबीसी 6-4 के तहत कार्यवाही करते हुए बच्चो के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर श्री शर्मा एवं एस पी श्री सगर ने बच्चों के परिवार जनों एवं ग्रामीण जनो को सांत्वना दी । राजस्थान राज्य के झालावाड़ में घायल बच्चों का अच्छा इलाज सोयत बी एम ओ के मार्गदर्शन में अच्छे से चल रहा है इसकी जानकारी भी ग्रामीण जनो को पल-पल प्रदान की जा रही है।
उक्त घटना कि जानकारी प्राप्त होते ही मोके पर कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर पहुँचे।कलेक्टर श्री शर्मा ने झालावाड़ अस्पताल में चर्चा कर बच्चो के समुचित इलाज की व्यवस्था की। प्राप्त जानकारी अनुसार स्कूल से घर जाते समय आकाशीय बिजली गिरने से 07 बच्चे गंभीर घायल हो गए थे। जिनमें से 3 बच्चो की मृत्यु हो गई है। शेष बच्चो का इलाज झालावाड़ अस्पताल में किया जा रहा है। झालावाड़ अस्पताल में सोयत बीएम्ओ द्वारा बच्चो के इलाज की व्यवस्था देखी जा रही है।