राजधानी में फिर दिखा टाइगर। जी हां राजधानी भोपाल में टाइगर का फिर मूवमेंट देखने को मिला है। वाल्मी पहाड़ी पर टाइगर घूमते हुए नजर आ रहा है। वह ट्रैप कैमरे में भी कैद हुआ है। यहां वन विभाग की टीमें लगातार सर्च कर रही हैं। हालाकि किसी के शिकार या हमले की खबर नही है। उधर मैनिट की बाउंड्रीवाल ठीक करा दी गई और पेट्रोलिंग ट्रक भी बनाया जा रहा है। ताकि फिर से टाइगर मैनिट में एंट्री न कर सके। वाल्मी की पहाड़ी और कलियासोत डैम के आसपास बाघों का मूवमेंट अक्सर देखने को मिलता है। कुछ दिन पहले वाल्मी गेट पर ही करीब दो घंटे तक बाघ बैठा रहा था। इसके अलावा भी आसपास के एरिया में वह नजर आया है। इसी इलाके में फिर से टाइगर का मूवमेंट है। बाघ के मूवमेंट के बाद वन विभाग ने यहां ट्रैप कैमरे लगा रखे है। जिसमें उसे देखा गया है। इसके चलते यहां पर सर्चिंग की जा रही है। ताकि बाघ का मूवमेंट रहवासी इलाकों में ना हो। साथ ही अफसरों का कहना है की चिंता की कोई बात नही है, क्युकी बाघ अपनी टेरिटरी में ही घूम रहा है। बता दे की राजधानी के आसपास के इलाको में बड़ी संख्या में बाघ पाए जाते है। अच्छी बात ये भी है की बाघ ने कभी इंसान पर हमला नहीं किया।
Posted inMadhya Pradesh