मौनी अमावस्या के दिन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेले में हुई भगदड़ की घटना में जान गंवाने वाले जामुड़िया इलाके के केंदा रूईदास पाड़ा निवासी बिनोद रूईदास के परिवार को मुआवजे की पहली किस्त के रूप में 5 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई। गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों की टीम ने बिनोद रूईदास के घर पहुँचकर यह सहायता राशि उनके परिजनों को सौंपी। परिवार के एक सदस्य विष्णु रूईदास ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कुल 25 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है, जिसमें से फिलहाल 5 लाख रुपये दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि

शेष राशि भी जल्द ही प्रदान की जाएगी, ऐसा अधिकारियों ने आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि मौनी अमावस्या के अवसर पर उत्तर प्रदेश में आयोजित महाकुंभ के दौरान भगदड़ मचने से कई श्रद्धालु हताहत हो गए थे, जिनमें बिनोद रूईदास भी उस घटना में शामिल थे। सरकार द्वारा पीड़ित परिवारों को राहत के 25 लख रुपए की मुआवजा राशि की राशि घोषणा की गई थी।