ग्वालियर डबरा न्यायालय पेशी से जेल ले जा रहे जवानों को धक्का देकर एक वारंटी फरार हो गया। घटना डबरा थाना क्षेत्र स्थित न्यायालय गेट के पास की है। वारंटी के भागने के बाद पुलिस जवानों ने उसका पीछा किया। लेकिन गलियों में निकलकर वारंटी फरार हो गया। घटना का पता चलते ही जिले में अलर्ट कर उसकी तलाश में नाकाबंदी की। आरोपी हाथ नहीं आया। तभी आरक्षक थाने पहुचे और शिकायत की। वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल काम्बिंग गश्त के दौरान लंबे समय से फरार वारंटी अजय जाटव को पिछोर थाना पुलिस ने पकड़ा था। पकड़े गए वारंटी अजय जाटव को न्यायालय में पेश करने के लिए सैनिक महेश कुमार, आरक्षक हरीश राजपूत, अभिनव श्रीवास्तव, आरक्षक चालक अवधेश व सैनिक राजाराम लेकर आए थे। पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल जाने की सजा मिली और पुलिसकर्मी उसे न्यायालय से लेकर जा रहे थे तभी न्यायालय गेट के पास पहुंचे ही अजय जाटव ने पुलिस कर्मियों को धक्का दिया। धक्का लगते ही सभी पुलिसकर्मी एक-दूसरे पर जा गिरे और उनके गिरते ही वारंटी अजय ने दौड़ लगा दी। आरोपी को भागते देखकर पुलिसकर्मी भी उसके पीछे भागे। लेकिन गलियों में दौड़ लगाते हुए आरोपी फरार हो गया। वारंटी के भागने का पता चलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और आरोपी की तलाश में जिले भर की नाकाबंदी कराकर तलाश की। लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं अया। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने डबरा थाने पहुंचकर फरार हुए आरोपी की शिकायत की। वहीं पुलिस ने उनकी शिकायत पर आरोपी खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Posted inMadhya Pradesh