
लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में गुरुवार को बोन मास डेंसिटी जांच शिविर लगाया गया था। जिसमे कुल 91 लोगो का जांच किया गया।जिसमे ऑस्टियोपेनिक के 52 और ऑस्टियोपोरोटिक के 3 मरीज पाये गये।सभी को दवा के साथ अन्य प्राकृतिक तरिके से कैसे कैल्शियम शरीर मे मेंटेंन कर सकते है उन्हे बताया गया।शिविर के संबध मे डॉ अनुज कुमार ने बताया कि इस जांच से लोगो के शरीर मे कैल्शियम की कमी का पता किया जाता है।कहा कि कैल्शियम की कमी से मनुष्य के शरीर मे ऑस्टियोपेनिया व ऑस्टियोपोरोसिस नामक बीमारी हो जाती है।जिससे हड्डी कमजोर होकर भुरभुरा जैसा हो जाता है।हड्डी टुटता है।मौके पर डॉ पुष्पाजंलि नाग,डॉ रचित लोचन,डॉ अभिषेक कुमार,मेट्रोन मंजू शर्मा,आयुष कुमार आदि मौजूद थे।