डॉ भीमराव आंबेडकर डिग्री कॉलेज हो झरिया डिग्री कॉलेज का नाम- बप्पी बाउरी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश आईटी सेल प्रभारी ने उठाया मांग कहा, राज्यपाल, मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को लिखूंगा पत्र झरिया: जामाडोबा स्थित नए डिग्री कॉलेज को लेकर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश आईटी सेल प्रभारी बप्पी बाउरी ने प्रेस के माध्यम से यह मांग उठाया है कि झरिया के डिग्री कॉलेज का नाम संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर के नाम से होना चाहिए। बप्पी बाउरी ने कहा कि आगामी 26 नवंबर को संविधान दिवस है और उस दिन संविधान के अनुसार शासित है। जिसे संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर 1949 को ग्रहण किया गया तथा जो 26 जनवरी 1950 को प्रवृत्त हुआ। संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के नाम से इस डिग्री कॉलेज को समर्पित करना चाहिए। इसकी घोषणा के लिए संविधान दिवस से बेहतर दिन और नहीं हो सकता। इस बाबत झारखंड के राज्यपाल को भी पत्र लिखा जाएगा। कहा कि राज्यपाल, मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को पत्र लिखूंगा। अगर जरूरत पड़ी तो धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह के माध्यम से लोकसभा, विधायक राज सिन्हा व विधायक अमर बाउरी के माध्यम से विधानसभा में यह उठाया जाएगा। भाजपा नेता बप्पी बाउरी ने कहा कि छह वर्ष पूर्व भाजपा की सरकार ने पूरे झारखंड में 38 नए डिग्री कॉलेज खोलने को तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसे मंजूरी दी थी। जो आज धरातल पर उतर चुका है। कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 35 विधानसभा क्षेत्रों के अलावा तीन अन्य क्षेत्रों में कॉलेज खोलने की मंजूरी दी गई थी। बप्पी बाउरी ने कहा कि यह झरिया के लिए गौरव का विषय है और यहां के छात्रों के लिए बेहद खुशी की बात है। अब यहां के हजारों को शिक्षा प्राप्त करने के दूर दराज तक जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को भी इस दिशा में पहल करना चाहिए।
Posted inJharkhand