होली के समापन के साथ ही बाबा झुमराज मंदिर में पूजा और दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़,किया प्रसाद ग्रहण। इन दिनों बिहार के जमुई जिले के चकाई प्रखंड के बटिया जंगल स्थित बाबा झूमराज मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है। बिहार और झारखंड इलाकों से काफी संख्या में श्रद्धालु बाबा झूमराज के दर्शन और पूजा के लिए पहुंच रहे है।आज बुधवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ ने बाबा झूमराज का दर्शन कर उनकी विधिवत पूजा अर्चना की। साथ ही बाबा झुमराज को बकरे की बलि दी।साथ ही सभी लोगों ने प्रसाद के रूप में इसे ग्रहण किया। वही हम बता दे कि बाबा झूमराज की मान्यता है कि यहां जो भी भक्त जिस कामना से आते है ।उनकी मनोकामना पूरी होती है। मनोकामना पूरी होने के बाद यहां बकरा की बलि दी जाती है।वही आज दिल्ली से आए

समाजसेवी सह श्रद्धालु रोहित तिवारी ने भी अपनी मनोकामना पूरी होने के बाद बाबा झुमराज की विधिवत् पूजा अर्चना कर बकरे की बलि दिया।इस दौरान उनके परिजन के साथ काफी संख्या में देवघर जिला से उनके सैकडो रिश्तेदार और मित्र प्रसाद पाने के लिए झुमराज़ स्थान बटिया पहुंचे।इस मौके पर बीजेपी नेता जय कुमार मिश्रा, प्रशांत कुमार साह, द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सहित सैकडो लोग शामिल हुए।