बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। पटना में लालू यादव के आवास के बाहर एक पोस्टर नजर आया, जिसमें लिखा था, ‘ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है।’ यह पोस्टर खासतौर पर तब चर्चा में आया, जब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता लालू यादव को ईडी ने लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए नौकरी देने के बदले घूस के रूप में लोगों से जमीनें लीं। ‘लैंड फॉर जॉब’ घोटाले के तहत सीबीआई ने आरोप लगाया कि लालू ने 2004 से 2009 तक रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी के बदले रिश्वत में लोगों की जमीनें लीं। इस मामले में 600 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप भी है।
ईडी की चार्जशीट में यह भी दावा किया गया है कि लालू यादव के परिवार के 7 स्थानों पर जमीनें मिली हैं, जिनमें उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, और अन्य परिजनों के नाम शामिल हैं। सीबीआई ने बताया कि नौकरी देने के एवज में लालू ने जमीनें सस्ती कीमतों पर लीं और कई बार बिना विज्ञापन के भर्तियां कीं। इस पूरे मामले में लालू यादव और उनके परिवार के कुल 5 सदस्यों पर आरोप लगे हैं, जिनमें उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटा तेजस्वी यादव, बेटी मीसा भारती और अन्य सदस्य शामिल हैं।