फुटबाॅल टूर्नामेंट का दूसरा मैच बांका ने तीन गोल से बना विजेता फोटो-फुटबाॅल टूर्नामेंट में उपस्थित अतिथि झाझा-रेलवेचांदवारीमैदान में आयोजित शहीद मेमोरियल फुटबाॅल टूर्नामेंट का दूसरा मैच बिहार के दो सीमावर्ती जिला झाझा शहीद क्लब बनाम बांका क्लब के बीच आयोजित किया गया।मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गुडडु यादव एवं झाझा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रदेव यादव एवं अन्य जिला परिषद सदस्य,पंचायत के जनप्रतिनिधियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।दोनो टीमों के बीच शुरूआती दौर से ही मैच रोमांचक रहा और सबसे पहला गोल झाझा टीम की ओर से आसिक ने किया जिसके बाद झाझा टीम को कड़ी टक्कर देने के लिये बांका की टीम की ओर से खिलाड़ी राजेश कुमार ने भी एक गोल करके मुकाबला को बराबर कर दिया।वही दोनो टीमों का स्कोर बराबर रहने पर दर्शको के बीच और भी रोमांच बढ़ गया।निर्णायक के आदेशानुसार दोनो टीमों के बीच अतिरिक्त पाॅच पाॅच गोल करने का मौका दिया गया जिसमें बांका टीम ने तीन गोल जबकि झाझा ने दो गोल कर पाया।जिसके बाद बांका टीम को तीन गोल से विजेता घोषित किया।मौके पर कमेटी के सदस्य राकेश कुमार सिंह,अध्यक्ष उमेंश राव,सचिव पियूष सहाय,कोषाध्यक्ष शशि पासवान,उपाध्यक्ष अकबर खुराना, सहित कई लोग मौजूद थे।मैच मे रेफरी की भूमिका शशि सुमन,राहुल कुमार एवं उदय मानकर ने निभाया
Posted inBihar