डुमरी विधायक जय राम महतो ने झारखंड विधान सभा में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के हित में आवाज किया बुलंद सदन में गुंजा पत्रकारों का मुद्दा… 1) छत्तीसगढ़ के तर्ज़ पर झारखण्ड में ‘प्रेस प्रोटेक्शन

एक्ट’ लागू किया जाए. 2) मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मजीठिया आयोग का लाभ दिया जाए. 3) पत्रकारों को राज्य के टोल प्लाजा में टोल फ्री किया जाए… उपरोक्त अन्य मांगो के सदन में उठाने पर केरेडारी प्रेस क्लब ने जयराम महतो का जताया आभार