वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जाकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है इसी क्रम में आज दिनांक 12.11.2022 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम दतरेंगा में अवैध शराब रेड करवाई कर आरोपी अंजोर दास घृतलहरे पिता रामदास घृतलहरे उम्र 42 वर्ष ग्राम दतरेंगा थाना भाटापारा ग्रामीण के कब्जे से अवैध बिक्री हेतु रखे 46 पव्वा देसी मसाला शराब कुल 8.280 बल्क लीटर कीमती ₹5520 को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 666/2022 धारा 34-2 आबकारी एक्ट कायम कर, विधिवत गिरफ्तार किया गया! इसी प्रकार दूसरे प्रकरण में मुखबिर की सूचना पर ग्राम सुरखी बाईपास रोड के पास घेराबंदी कर आरोपी उत्तम दास मानिकपुरी पिता लक्ष्मण दास मानिकपुरी उम्र 30 वर्ष निवासी बलभद्र वार्ड भाटापारा शहर व अजय मनहरे पिता भगत मनहरे उम्र 28 वर्ष निवासी संत रविदास वार्ड भाटापारा शहर को मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस क्रमांक सीजी 22 जी 0623 में 45 पव्वा कुल 8.100 बल्क लीटर कीमती 4950 रुपया, को अवैध रूप से परिवहन करते मिलने पर उक्त शराब व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त किया गया आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र 667/2022 धारा 34-2 आबकारी एक्ट कायम कर विधिवत गिरफ्तार किया गया! जिसे कल दिनांक 13.11.2022 को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।
Posted inchattisgarh