वन विभाग द्वारा आज के आधुनिक युग में नई पीढ़ीयों के प्रत्येक के कर्तव्य दायित्व एवं मन में वन वन्य प्राणियों सहित संपूर्ण वन संपदाओं के प्रति व्यक्तिगत जिम्मेदारियों को समझाने के उद्देश्य से वनों के संरक्षण संवर्धन के लिए लोगों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है। जिसमें इन दिनों स्कूली विद्यार्थियों बालक बालिकाओं को वन पर्यावरण एवं वानिकी गतिविधियों का जीवंत परिचय सह जागरूकता अभियान के तहत वन परीक्षेत्र पिथौरा के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के विद्यार्थी बालक एवं बालिकाओं को एक दिवसीय विभिन्न वन्य गतिविधियों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को वन्य जीव व वन्य संबंधी गतिविधियों के संबंध मे मास्टर ट्रेनरों द्वारा विशेष जानकारी दिया गया। वन विभाग द्वारा वनों एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतू चलाए जा रहे महत्वपूर्ण कैंम्पा योजना के तहत संचालित वन मितान जागृति कार्यक्रम वन परक्षेत्र अधिकारी जयकांत गंडेचा के नेतृत्व मे पिथौरा वन परिक्षेत्र की टीम द्वारा सक्रियता से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आज के जागरूकता कार्यक्रम – गोडबहाल मे दुग्ध उत्पादन केन्द्र मे दुग्ध उत्पादन से संबंधित,आवर्ती चराई से संबंधित,एवं वन औषधि केंद्र मुढीपार म विभिन्न वनस्पतियों और विभिन्न औषधियों से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को दी गई इस अभियान मे वन विभाग की टीम में मुख्य रुप से-जयकांत गंडेचा(RO) पिथौरा कैलाशचन्द्र भोई(SCFO) वीरेंद्र कुमार बंजारे(BFO) लेखराम ध्रुव (BFO) पियूष दिवान (BFO) दीपिका रात्रे(BFO) एवं समस्त वन कर्मचारी शामिल हुए।
Posted inLatest News