बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लालू यादव और उनके परिवार के अन्य सदस्य, राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव को समन जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया है। यह पूछताछ कथित ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाले से जुड़ी हुई है, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए गए हैं। मंगलवार को राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव को ED के पटना स्थित जोनल ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया, जबकि लालू यादव से 19 मार्च को पूछताछ की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, PMLA

(प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत इन सभी के बयान दर्ज किए जाएंगे। इससे पहले, ED ने दिल्ली की अदालत में लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था, जिसमें राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव समेत अन्य को आरोपी बनाया गया था। इस मामले में ED की कार्रवाई से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है और यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या कार्रवाई की जाती है।