प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन द्वारा कैमूर जिला स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, यह स्थापना दिवस दो दिवसीय कार्यक्रम के रूप में मनाया जायेगा,जिसका शुभारंभ आज से लिच्छिवी भवन में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया है, जिसका मुख्य आकर्षण रंगोली अवं पेंटिंग प्रतियोगिता तथा स्थानीय कलाकारों के द्वारा लोक गीत की प्रस्तुति होगी,संभावित कलाकारों की सूचि में प्रमुख कलाकार अनुराधा रस्तोगी , तनु यादव , ढुनमुन रसिया इत्यादि रहे जिला स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जिला अनुमंडल प्रखंड के सरकारी भवनों के साफ़ सफाई करने

का आदेश भी सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को दिया गया है,आदिवास एवं पहाड़ी संस्कृति भी कैमूर जिले के पहचान का अभिन्न हिस्सा है, अधौरा पहाड़ के आदिवासियों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत तथा विविधता को संरक्षित रखना बहुत महत्वपूर्ण है,इसलिए इस वर्ष पर जिला स्थापना दिवस का समापन कार्यक्रम आदि अद्रि महोत्सव -कैमूर जनजातीय पहाड़ी संस्कृति का उत्सव होगा जिसका आयोजन दिनांक 19 मार्च 2025,अधौरा खेल मैदान में होगा,जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार द्वारा कैमूर जिले के गौरवशाली जनजातीय एवं पहाड़ी संस्कृति को संरक्षित तथा परिरक्षित करने की तरफ यह एक अनूठी पहल होगी।