हजारीबाग आज दिनाक 16/03/2025 को पुलिस अधीक्षक,हजारीबाग को गुप्त सूचना मिली की पाण्डेय गिरोह के सक्रिय सदस्य रैन एंव आजाद अंसारी ग्राम होशिर थाना गिद्दी दोनों अभी सफेद रंग का अपाची मोटरसाइकिल से गिद्दी सी आया हुआ है।कोयला व्यवसायी एंव ठिकेदारों से रंगदारी वसुली के फिराक में शामिल है।जिसके अवलोकन में पुलिस अधीक्षक,हजारीबाग के दिशा निदेशानुसार थाना प्रभारी गिद्दी के नेतृत्व में टीम गठन की गयी।प्राप्त सूचना का सत्यापन एंव आवश्यक कार्यवाही करते हुए वक्त टीम के साथ उक्त स्थल पर छापामारी किया गया।जिसमे गिद्दी सी माईन्स के पास से देशी पिस्टल के साथ विक्की रैन एंव उसके साथ आजाद अंसारी को गिरफ्तार किया गया एंव दोनो के पास मोबाइल,मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया।

अब तक के अनुसंधान में यह मामला प्रकाश में आया है कि पाण्डेय गिरोह के नाम पर कोयला व्यवसायी एंव ठिकेदारों को धमकी देकर रंगदारी वसुलने का काम कर रहे थे।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विक्की रैन, उम्र करीब -32 वर्ष,पिता- स्वर्गीय सुलेमान रैन,होशियार, थाना -गिद्दी, जिला- हजारीबाग 2) आजाद अंसारी ,उम्र -करीब -42 -वर्ष,पिता -यासीन अंसारी,होशिर- थाना, गिद्दी सी, जिला- हजारीबाग।बरामद समान- एक पिस्टल,चार गोली तथा एक ओपो कम्पनी का एण्डरायड फोन बरामद 2)Tvs अपाची मोटरसाइकिल दो मोबाइल फोन बरामद।छापामारी टीम में सम्मिलित पुलिसकर्मी कुन्दन कुमार,गिद्दी सी थाना,कुमार अश्वनी,अनिल कुमार सिंह,हवलदार इन्द्रदेव मोची,ओम प्रकाश महतो सहित पुलिस गश्ती टीम शामिल था।