आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के होली पर कॉन्स्टेबल को नचाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एनडीए नेताओं के निशाने पर आरजेडी आ गई है. इसी बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने रविवार (16 मार्च, 2025) को एक्स पर एक वीडियो के साथ पोस्ट कर एनडीए सरकार पर पलटवार किया है. उन्होंने लोजपा (R) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे सुरक्षा बल के जवानों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. रोहिणी आचार्य ने पोस्ट में सवाल खड़े करते हुए लिखा है, “खुद को मोदी का हनुमान बताने वाले इस शख्स के

साथ जम कर ठुमके लगा रहे सुरक्षा-कर्मियों को भी सस्पेंड किया जाएगा क्या? अजब दस्तूर, विरोधाभासी चरित्र है भाजपा, उसके गठबंधन के साथियों और भाजपा की पोसुआ मीडिया का, खुद (अपने) करें तो रासलीला और दूसरों के करने पर लाल-पीला. ‘अंगरक्षकों को प्रमोशन दे दिया गया’ इसके अलावा राष्ट्रीय जनता दल के एक्स अकाउंट से भी केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का वीडियो शेयर किया गया है. इसके साथ लिखा गया, “और नाचने वाले इन अंगरक्षकों को प्रमोशन दे दिया गया है.”