ट्रक चोरी कर भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धर दबोचा। ट्रक चोरी की यह घटना बरवाअड्डा थाना क्षेत्र की है.बरवाअड्डा थाना में डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीते रात करीब पौने दो बजे फुसबंगला निवासी मुन्ना कुमार ने थाना में ट्रक चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के आलोक में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरों का पीछा किया गया. ट्रक चालक ने खालसा ढाबा जीटी रोड पण्डुकी के पास ट्रक ख़डी की थी. जिसे अज्ञात चोर गोविंदपुर की तरफ लेकर भाग रहे थे.अपराधियों की धर पकड़ के लिए सीमावर्ती थाना को चेकिंग लगाने को कहा गया. निरसा पुलिस के साथ बरवा अड्डा थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से खुदिया फाटक पुल के पास चेकिंग लगा कर ट्रक को रोका गया. जिसके बाद दोनों अपराधी जोकि

ट्रक चालक और खलासी के रूप में थे उन्हें पकड़ लिया गया. पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि अपराधी ट्रक चुराकर उसे कटवाने के लिए पनागढ़ पश्चिम बंगाल लेकर जा रहे थे.डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि ये अपराधी पश्चिम बंगाल में चोरी के वाहनों की खरीद बिक्री करनेवालों को पैसे लेकर वाहन बेच देते थे. जोकि बंग्लादेश के सीमावर्ती में भी पैसा लेकर चोरी के वाहनों को खपाया जाता था.गिरफ्तार दोनों अपराधी मिन्हाज अंसारी और आजाद अंसारी को जेल भेजा जा रहा है. दोनों अपराधी गोविंदपुर थाना क्षेत्र का निवासी है. पकडे गए अपराधियों का मुख्य पेशा वाहन चोरी करना है.प्रेस कॉन्फ्रेस में बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि मौजूद रहे. प्रभात पांडे की रिपोर्ट बरबडा से