राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ झरिया द्वारा होली के शुभ अवसर पर शनिवार को नगर शोभा यात्रा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया शोभायात्रा में अवध में होली खेले रघुवीरा एवं विभिन्न होली गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यकर्ताओं ने रंग अबीर लगाकर नगर में लोगों को होली की बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी। चिल्ड्रन पार्क झरिया स्थित राधा कृष्ण मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर नगर शोभा यात्रा का शुभारंभ हुआ । स्वयंसेवकों की टोली ढोल ,झाल और मंजीरा के साथ गाते हुए पोद्दारपड़ा देवनारायण जी के निवास पहुंची, जहां अल्पाहार की व्यवस्था थी। तदोपरांत झरिया हटली बांध निवासी शंभू गुप्ता,टैक्सी स्टैंड स्थित राजेंद्र केसरी, राजू पांडे के निवास पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं का स्वागत फूलों की होली खेलकर किया गया ।

डॉ नीरज पांडेय,रामश्रेष्ठ झा, अविनाश पांडे ,चंदन केसरी, चंदन नस्कर आदि ने होली के गीतों को प्रस्तुत किया । तदुपरांत टोली गुजराती स्कूल के पास सह कार्यवाह अखिलदेव जी ,कोइरी बांध में अजीत गुप्ता एवं महेश गुप्ता द्वारा आर एस एस टोली का स्वागत किया गया। यहां होली गीतों की शानदार प्रस्तुति अजय वर्मा, डॉ नीरज, नीरज द्वारा गया गया । नगर भ्रमण के दौरान होली गाते हुए कार्यकर्ता मानवाद स्थित संजय अग्रवाल के निवास पहुंचे जहां विनोद अग्रवाल ,मनोज अग्रवाल सपरिवार ने कार्यकर्ताओं पर फूल बरसा एवं स्वागत किया। कार्यकर्ताओं द्वारा यहां होली गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई अल्पाहार के बाद कार्यक्रम को विराम दिया गया। शंखनाद पत्रिका का हुआ विमोचन मान वाद स्थित विनोद अग्रवाल के आवास पर शंखनाद पत्रिका के होली अंक का विमोचन सम्मेलन अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, डॉ देवकीनंदन पांडे,आचार्य बलदेव पांडेय,दयानंद शर्मा, ने संयुक्त रूप से किया। नगर शोभायात्रा कार्यक्रम में डॉ देवकीनंदन पांडेय, आचार्य बलदेव पांडे, सम्मेलन अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल,राम श्रेष्ठ झा, डॉ वीरेंद्र शर्मा,अजय वर्मा, अविनाश पांडे ,विश्वनाथ साव,लक्ष्मीकांत पांडे,अनिल साव , मुरारी अग्रवाल,अनूप लीलहा,शिव केसरी, बृजनंदन जी,सिद्धेश्वर जी,गोरेलाल,संजय सिंह, सुखलाल जी,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।