
पाकुड़ कालिकापुर दुर्गा मंदिर परिसर में होली के मौके पर गुलाल लगाकर समाज सेवी शबरी पाल ने सभी को बधाई दी । समाज सेवी सह जिला अध्यक्ष शबरी पाल ने कहा अपनी-अपनी परंपरा अनुसार होली खेलने की तैयारी कर रहे हैं। पहले होली पर विविध कार्यक्रम होते थे, लेकिन अब होली मिलन समारोह का चलन बढ़ गया है। महिलाओं में भी इस क्रेज देखा गया। कहीं अबीर, गुलाल उड़ें तो कहीं रंग बरसाएं गए । शबरी पाल के नेतृत्व टोली कालिकापुर दुर्गा मंदिर से निकल कर होली पर नृत्य करते नगर भ्रमण करते हुए बलिहारपुर,हिरणचौक होते हुए टीन बांग्ला मैरिज कम्प्लेक्स पहुंचा जहां महिलाओं ने जमकर होली मिलन समारोह में अबीर गुलाल उड़ाए और एक दूसरे को रंग लगाकर मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी । सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए होली के मौके पर कालिकापुर मंदिर सदस्य,शहर के महिलाओं समेत अन्य में मम्पी पाल, अलोक मंडल, भोजो, होरी पाल, पार्वती देवी, मनोरमा देवी, रेशमी, सुस्मिता दास,अरुणा पाल, मानिक देव, बोननी सरकार ने कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई ।