सतना जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा और उनकी पत्नी की स्वप्रेरणा से स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से संपूर्ण जिले भर में गरीब आदिवासी बच्चों वृद्धों को ठंड से बचाव हेतु चलाए जा रहे बाल वस्त्रदान अभियान कार्यक्रम अंतर्गत 14 नवंबर बाल दिवस के मौके पर चित्रकूट क्षेत्रांतरगत आदिवासी ग्राम मोहकम गढ़ में बच्चों वृद्धों को वस्त्रों का वितरण किया गया।वस्त्र वितरण कार्यक्रम चित्रकूट स्थित सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुण्ड के सहयोग से किया गया। इस दौरान चिन्हित परिवारों को किट बनाकर वस्त्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मौजूद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एसडीएम मझगंवा पी एस त्रिपाठी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि ठंड से बचाव हेतु संपूर्ण जिले भर में स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से वस्त्रदान अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान गरीब आदिवासी बच्चों और वृद्धों को वस्त्रों का वितरण किया जा रहा है।इसी क्रम में बाल दिवस के मौके पर मोहकम गढ़ में भी वस्त्रादान कार्यक्रम आयोजित कर वस्त्रों का वितरण किया गया है। कार्यक्रम के दौरान सदगुरु ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ वी के जैन,उनकी पत्नी उषा जैन , एसडीओपी चित्रकूट आशीष जैन,नायब तहसीलदार चित्रकूट सुमित गुर्जर,थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी सहित तमाम कर्मचारी और बड़ी संख्या में गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।
Posted inMadhya Pradesh