झरिया के लाइफ लाइन के सामने ट्रांसफार्मर के नीचे कचरे के ढेर में सिगरेट जला कर फेके जाने से लगी आग अफरा तफरी का मौहल बताते चले कि झरिया के लाइफ लाइन हॉस्पिटल के सामने शुक्रवार दोपहर 2 बजे कचरे की ढेर में आग लगने से आग का लपेटा ट्रांसफार्मर में जाकर पकर लिया जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई तभी लोगों ने अपने-अपने दुकानों व घरों से आग पर पानी डाला तभी इसकी सूचना कुछ लोगों ने झरिया पुलिस को दी झरिया पुलिस ने तुरंत इस घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दिया अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची तभी स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था वही स्थानीय लोगों का कहना है कि बगल में नमकीन गठिया का दुकान है जिसका संचालक ओमप्रकाश साव के द्वारा

सिगरेट जला कर फेंक दिया गया था जिससे आग जोरदार पकड़ लिया बताया जाता है कि नमकीन गठिया दुकानदार का लकड़ी का चौकी तथा कई सामग्री रखी हुई थी जिसे आग का लपेटा और भी तेज हो गया वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जाता झरिया से नयन मोदक रिपोर्टर…