होली और रमजान को लेकर विशेष सतर्कता, उपायुक्त ने दिए कड़े निर्देश 

होली और रमजान को लेकर विशेष सतर्कता, उपायुक्त ने दिए कड़े निर्देश 


उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह ने होली व रमजान के मद्देनजर जिला में सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए हैं। आज गुरुवार 13 मार्च को उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी थाना प्रभारी, सीओ, बीडीओ के साथ जुड़कर इस बाबत आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने कहा कि होलिका दहन के दौरान उन स्थानों पर जहां पूर्व में विवाद हो चुका है, उन स्थानों पर अधिकारी विशेष रूप से एलर्ट मोड में रहे। अग्निशमन वाहनों और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा। होली और जुमा को देखते हुए विशेष सतर्कता इस बार होली दो दिन मनाई जा रही है,होली शुक्रवार यानी जुमे के दिन होने के कारण उपायुक्त ने अतिरिक्त सुरक्षा बरतने का निर्देश दिया है। उन्होंने अराजक तत्वों को पहले से चिह्नित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गत वर्षों में होली के दौरान हुए विवादों को ध्यान में रखते हुए हर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए है।

मिश्रित आबादी वाले इलाकों, जुलूस मार्गों और संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनाती के साथ फ्लैग मार्च करने के निर्देश दिए गए। क्विक रिस्पांस टीमें रहेंगी तैनात उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी,सीओ, बीडीओ और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थलों पर गंभीर होकर विवेकपूर्ण तरीके से किसी भी परिस्थिति को निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया।किसी भी प्रकार की सूचना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं,साथ ही नियंत्रण कक्ष के साथ संपर्क में रहने को भी कहा। अवैध शराब और मेडिकल आपातकाल से निपटने की तैयारी त्योहार के दौरान शराब की दुकान बंद रखने का निर्देश दिए साथ ही शराब पीकर उपद्रव करने वालों पर सख्ती से निपटने के भी निर्देश दिए। अस्पतालों को अलर्ट रहने और 108 एंबुलेंस सेवा हाई अलर्ट पर रखने के निर्देश उपायुक्त ने कहा कि होली के दिन देखा जाता है कि लोग शराब पीकर गैर जिम्मेवार तरीके से वाहन चलाते है और कभी कभी गंभीर दुर्घटना के शिकार हो जाते है,इसलिए त्यौहार के दौरान सभी अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को सक्रिय अवस्था में रहने और सभी जीवन रक्षक दवाओं को उपलब्ध रखने के भी निर्देश दिए। अंत में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को होली की शुभकामनाएं दी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *