हजारीबाग-टण्डवा मुख्य पथ के केरेडारी थाना अंतर्गत डमहाबागी के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गयी।मृतक के पहचान चतरा जिले के टण्डवा थाना क्षेत्र के कोयद गांव निवासी गणेश साव उम्र लगभग 30 साल पिता लालो साव के रूप में हुई।घटना के विरोध में मृतक के पिता व परिजन एवं स्थानीय ग्रामीण उचित मुआबजा के लेकर सड़क जाम कर दिया है।घटना के

संदर्भ में बताया गया कि मृतक गणेश साव अपने बाइक नम्बर JH2AZ-6376 से टण्डवा के ओर से केरेडारी की ओर जा रहा था,एवं मौके पर पहुँची अमन बस नम्बर J02AR-4831 के चपेट में आ गया।एवं घटना स्थल पर हो गई।घटना स्थल पर पहुँची केरेडारी पुलिस ने ग्रामीणों से जाम हटाने के लिए परिजन व ग्रामीणों से बात कर रही है।लेकिन अब तक बात नही बनी।